एक बार हमको भी अपनी सर आँखों पर बैठा के तो देखिए
एक बार हमको भी अपनी सर आँखों पर बैठा के तो देखिए
लोगों की तरह तुम्हे छोड़ ना जाएँगे
मर जाएँगे पर दगाबाज़ी ना कर पाएँगे
मिलेंगे हम तो फूल भी गुलशन से कह उठेंगे
गुलदस्ता तो वहाँ है यहाँ तो सिर्फ़ खूशबू है
वहाँ तो सारा जहाँ है
हाथ हुमारा थाम के तो देखिए
नज़रे एक बार मिला के तो देखिए
हम आस है फरिश्तों ने जिसको तुम्हारे पास भेजा है
कहते है खुश रहना या मत रहना पर उसके दामन को खुशियों से भर देना
साथ हमारे पल बिता के तो देखो
पल दो पल हुमारे संग बिता के तो देखो
लोग पूछेंगे खुशी क्यूँ इतनी तुम कहोगे मेरे यार से एक बार मिल के तो देखो
एक बार उसके साथ चल के तो देखो
देगी खुशियाँ वो इतनी की दामन भर जाएगा
एक परिंदा तुम्हारे सारे आँसू ले जाएगा
हाँ बस एक बार उसका हाथ थाम के तो देखो
खुशियों से हर दिन महक जाएगा
लाखों उम्मीदों का संचार किए
तेरा हाथ वो थामे रे
लाखों चाह के बाद तुझको वो पाय रे
नर का संचार धरती पे औरत की रक्षा खातिर है
फिर भी तेरी बुज़दिल को दिल से वे पूजे वो
शुभ कदमो से आ के घर रोशन तेरा कर जाए
तेरे नाम से जुड़ कर
तेरा परिवार बना जाए
मोहब्बत है तुझ को भी तो कहने से क्यूँ डरता है
प्यार लुटाए बिना तू दिल ही दिल क्यूँ मरता है
अच्छा तो वो है जो मरने के बाद भी याद आए
सच वो नही जो सच के सामने घुटना टिकाय
असल में सच तो वो है जो झूठ कह के भी लाखों की ज़िंदगी बन जाए
हँसी वो नही जो नमी छुपाए
असल हँसी तो वो है जो दुख ही खा जाए
खूबसूरती वो नही जो मन को भाए
असल खूबसूरती तो वो है जो भावनाओ संग बह जाए