Funny Hindi Poem: Writer is describing Chinese strategy for business in India. Earlier Chinese sold toys & electronic items but now mosquito rackets.
तेज़ दिमाग वाले कहलाते हैं ,
ये चीनी-चीनी भाई ,
आओ तुम्हे बतलायें हम ,
इनकी कारीगरी की चतुराई ।
पहले मेलजोल बढ़ा कर इन्होने ,
हमसे व्यापार बढ़ाया ,
फिर धीरे-धीरे से देखो यहाँ ,
चीनी बाजार सजाया ।
चीनी बर्तन …चीनी खिलौने ,
चीनी मोबाइल भी आए ,
बिन गारंटी दिए ही इन्होने ,
सस्ता सामान कर ग्राहक लुभाए ।
भोले-भाले से हम देसी ,
कैसे इनकी मीठी बातों में आए ,
“चाइना बाजार” के outlet खरीद ,
इनके सामान को पब्लिक तक पहुँचाए ।
मगर कुछ दिनों बाद लोगों की समझ में ,
अब ये ख़याल भी आए ,
कि क्यूँ हम खरीदें “Chinese” सामान ,
जब वही हमारे देश वाले गारंटी के साथ दिखलाएं ।
और फिर अचानक से ठंडा पर गया ,,
चीनियों का व्यापार ,
जहां बिकते थे हज़ारों सामान कभी ,
उनकी गिनती रह गयी अब केवल चार ।
ऐसी दशा को देखकर फिर से ,
चीनियों का गुस्सा भरमाया ,
एक और तरकीब लगाकर उन्होंने ,
अपने व्यापार को फिर से आगे बढ़ाया ।
मगर अबकी बार जो चाल चली ,
उसका कोई तोड़ नहीं था ,
मजबूरी कहो या नई Technology,
बस सबके हाथों में जोश भरा था ।
ऐसे निडर और निराले मच्छर ,
पहले नहीं देखे थे ,
मगर इस साल तो उन मच्छरों के ,
चेहरों पर भी “चीनी” label लगे थे ।
हर उपाय करके देखा ,
मगर मच्छरों ने दम नहीं तोड़ा ,
और फिर आखिर में लेना पड़ा सबको ,
चीनी मच्छर मार खिलौना ।
बिन गारंटी का था ये रैकिट ,
जो चीनी दिमाग की रचना थी ,
चार्ज करो और मच्छर मारो ,
ऐसी सुलभ सेवा थी ।
जब-जब मच्छर जाली में फँसता ,
हमारे दिल से “वाह” निकलता ,
कैसी बढ़िया है ये नई तकनीक ,
जो थी सच में एकदम Unique .
मगर एक महीने बाद ही ,
उस खिलौने ने अपनी औकात दिखाई ,
बिन गारंटी का वो रैकिट अब ,
अपनी अंतिम साँसें लेने लगा था भाई ।
इतनी जल्दी से खराब हो गया ,
सारा पैसा बर्बाद हो गया ,
फिर से लाना पड़ेगा क्या अब एक और खिलौना ,
जो मच्छरों को मारने का है नया फ़ॉर्मूला ?
सोच-सोच कर यही परेशानी,
नींद उडी अब हमारी तूफानी ,
तभी हमारी समझ में ये आया ,
कि चीनी होते नहीं हैं कभी विश्वसनीय छाया ।
अब समझे हम उनके उस रैकिट की माया ,
कि रैकिट बेचने के लिए ,
उन्होंने मच्छरों का ……
एक नया संसार बनाया ।
बस तभी से हमने नाम दिया ,
उस देश को एक Unique ,
मच्छर -छोड़ चीनी देश …..
जो बेचता है हमें अपनी नई तकनीक ।
वो चीन नहीं है …..
वो है एक ऐसा अजीब देश ,
जो मच्छरों के बहाने से दे रहा है ,
हमको लड़ने का एक नया सन्देश ॥
***