This Hindi love poem represent a lover story who confess their love and want to start again their life .
तेरी यादो में खोये तेरे दर पे अपनी याद लेकर आये है
गम में डूबे हुए इश्क़ की आखरी उम्मीद हो तुम
इश्क़ को फिर बचाने की फरियाद ले कर आये है
आश्रु रुकने का नाम नहीं लेते ,
दर्द भरी आँखों की फरियाद लेकर आये है
उम्मीद बाकि है अभी इसलिए एक खत तेरे नाम लेकर आये है
भूल कर सारे गीले शिकवे लग जा गले यही पैगाम लेकर आये है
बरसो से भेजते रहें खत सिर्फ कोरे कागज
आज उन पे दो प्रेम के शब्द लिख के लाये है
हर बार इंकार करते रहें हमारी मुहब्बत को
आज फिर से एक बार इजहार करने आये है
वक़्त की कलम से मुहब्बत के दो शब्द लिखने की ख्वाहिश लिए
तेरे दर पे हम फिर एक बार आये है
वक़्त ने तोड़ दिए सारे भरम
एक तेरा आखिरी दीदार करने आये है
दर्द सहने की आदत सी हो गयी हमको
आज फिर अपना दिल तेरे नाम करने आये है
तेरे दिल में बस जाये दुबारा
इसी उम्मीद में तेरे दर पे आये है
यूँ तो हमने जिंदगी के हजारो रंग देखे अब
बाकि बचे सारे रंग तेरे नाम करने आये है
तेरे रंग में रंगने की ख़्वाहिश लिए
आज तुझसे अपनी मुहब्बत का इजहार करने आये है
जिंदगी के सफरनामे में मुहब्बत का एहसास होता रहा हमको
मर न जाये ये मोहब्बत इसलिए इसको तेरे नाम करने आये है
मुहब्बत करके बदनाम होते रहें
ये मुहब्बत अब तेरे नाम करने आये है
बरसो से सजा रखा है तेरी यादो को
तेरी अमानत तेरे नाम करने आये है
खुदगर्ज हो गए थे कुछ देर के लिए
तेरा तुझको लौटने आये है
अब तक दूर रहकर मुहब्बत की हमने
अब मुहब्बत में तेरा साथ देने आये है
इश्क़ को जिंदगी बनाया था हमने
वो खुसनुमा जिंदगी तेरे नाम करने आये है
हमसफ़र बनके चलना चाहते है जिंदगी के साथ
बची हुई हर साँस तेरे नाम करने आये है
मुहब्बत करके बदनाम होते रहें
ये मुहब्बत अब तेरे नाम करने आये है
***