This Hindi song highlights the Love of a beloved in which she compelled Her Lover to see and think about Her Feels after their union and separation and lastly she confirmed that she madly in Love with Him as She still sings the Lovely songs for Him.
देखो ना , कैसे जलता है जिया ………. तेरे साथ बिताए लम्हों के बाद ,
सोचो ना , कैसे बरसे ये बदरा ………. बिन सावन के लाए हलकी सी फुहार ।
रात भर अगन लगी ………. मैं तुझ संग रँगने लगी ,
बिन रंग के मले ही ………. मैं जल-जल तड़प उठी ।
देखो ना ,मैं हार गई ………. तेरी हर कोशिश के बाद ,
सोचो ना , कैसे फिर मैं जली ………. खुद अपनी ही तड़प के साथ ।
पागल तू भी ना था ………. दीवानी मैं भी ना थी ,
ना जाने फिर क्यूँ ऐसी ………. सब ग़लतफहमी सी थी ।
देखो ना ,मैं चूक गई ………. तेरी समझदारी के साथ ,
सोचो ना , तब और घिसी ………. अपनी नादानी के बाद ।
तूने बुलाया क्यूँ नहीं ………. मैं तेरी राह में जली ,
जब सब तुझे कहने लगी ………. तब एक पहेली सी बनी ।
देखो ना , उस पहेली को मैं फिर ………. सुलझाती रही सारी रात ,
सोचो ना , कैसे तपे-तपे तब ………. गुज़री होगी मेरी वो रात ।
ना जाने क्यों ये जिया ………. तेरे सँग बावरा सा हुआ ,
मैंने बहुत रोका खुद को ………. ये मचल सा ही गया ।
देखो ना , मचल-मचल के इसने तब ………. माँगा सिर्फ तेरा ही साथ ,
सोचो ना , तब ये कैसे बुझा ………. जब गया तू छोड़ बीच मेरा साथ ।
मैंने अब सोच लिया ………. ना कभी पुकारूँगी तुझे ,
बेवजह जलके यूँही ………. कैसे सँभालोगे तुम हमें ?
देखो ना , हमने छोड़ दिया ………. तेरा दामन और तेरा साथ ,
सोचो ना , कितना महँगा पड़ा ………. हमें तेरा वो गहरा राज़ ।
अब भी जलता है जिया ………. सोच तेरा साथ वो पिया ,
जिसमे हम डूब रहे थे ………. थाम अपने ज़ज़्बातों का दिया ।
देखो ना , कैसा लगता है जब कोई ………. बुझा देता है उस दिए की आग ,
सोचो ना , मेरी दीवानगी को ………. जो अब भी गुनगुनाती है सिर्फ तेरा ही राग ।
देखो ना , कैसे जलता है जिया ………. तेरे साथ बिताए लम्हों के बाद ,
सोचो ना , कैसे बरसे ये बदरा ………. बिन सावन के लाए हलकी सी फुहार ।।
***