This Hindi song highlights the emotional Love of two lovers in which the beloved is quite confident about her Lover feels and announcing the same that His Lover will feel sad and depressed after Her demise. Later She admitted that the same feel will be for Her too in the end.
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
कि एक दिल उधर भी टूटेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे मिट जाने के बाद ।
ना जाने कैसे , किस मोड़ पर ,
वो मिल गया ।
ना जाने कब , किस नींद में ,
ये दिल उसका हो गया ।
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
पहले-पहल , ये सोचा था ,
कि साथ होगा सिर्फ ज़मीं तलक ।
पर पता नहीं , वो कब ले गया ,
मुझे उड़ा अपने संग फलक तक ।
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
अब दिल में , बस गया है वो ,
चाहे कुछ भी हो ये बात-वात ।
मैं जानती हूँ , वो चलेगा मेरे संग ,
जब तक चलेगी ये साँसों की सौगात ।
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
मुझे वास्ता , दुनिया से था ,
अब दुनिया में वो भी शामिल है ।
मेरी जीत पर , वो जश्न करे ,
मेरी हार में दे मेरा हिसाब ।
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
मैं हर बार , उसके साथ को ,
एक हौसला बना के कदम धरूँ ।
मैं हर बार , उसके हाथ को ,
एक नई किरण के लिए पकडूँ ।
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
उसे कसम है , मेरे साथ की ,
जो वो इस साथ को करे कभी याद ।
तो अपने आँसूओं , को रोक के ,
बस पढ़े लिखी मेरी ये फ़रियाद ।
कि एक आँसू उधर भी गिरेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे चले जाने के बाद ।
मैं पैगाम , उसके वास्ते ,
ये छोड़ कर चली जाऊँगी ।
कि मेरे नाम को , मिटने ना दे कभी ,
जब तक साँसों में उसकी समाऊँगी ।
कि एक आँसू इधर भी गिरेगा ,
जाते-जाते …………
उसका याद करके साथ ।
कि एक दिल इधर भी टूटेगा ,
मुझे पता है …………
मेरे मिटने के साथ ।।
***