सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम ,
आज पहलू ………… में तू मेरे …… रह जा मेरे ………. मेरे संग ।
मैं तड़पती ……… सी रही थी ……… तेरी चाहत में …… जब कभी ,
लौटा दे मुझको ………… मेरी तड़पती …… हुई जवानी की ………. वो घड़ी ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
सुना है तेरे ……… दिल में अक्सर ……… बसते हैं …… किस्मत वाले ,
मेरी किस्मत ………… लिखने वाले …… खोल दे तू इसके भी ………. बंद ताले ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
रातों को ……… तेरा आना अक्सर ……… करता था …… जब भी मुझे बेचैन ,
उन हज़ारों ………… सपनों के लिए अब भी …… तरसते हैं ………. मेरे ये नैन ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
मुझे पढ़ा ……… मोहब्बत का कलमा ……… तू इस तरह से …… चला जाएगा ,
ये ना सोचा था ………… कि तेरे जाने के बाद …… मेरा ये दिल भी ………. कभी घबराएगा ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
मैं रोज़ अक्सर ………अपनी बेताबी में ……… तुझे खोजती …… तेरे करीब आऊँ ,
मगर तुझे ………… ना पाके फिर मैं …… अंदर ही अंदर कहीं ………. टूटती जाऊँ ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
कुछ पलों का ……… फासला जब ……… रह जाता है …… तेरे-मेरे मिलन में ,
तब सँभाले ………… ये दिल ना संभले …… टूटे , अपनी किस्मत पे ………. रंज करने ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
तुझे बुला ……… बहाने से तब ……… मैं मन ही मन …… अपने मुस्काऊँ ,
ये सोच कि ………… अब कहेगा तू …… जो मैं दिल ही दिल में ………. तुझसे चाहूँ ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
कभी-कभी ……… ये दिल तेरी ही ……… आग में जलके …… जब बुझे ,
तो मन ही मन ………… अपने ये तुझको …… कोसके ………. तब और हँसे ।
सब ने कह दी ……… अब तू सुन ले ……… सुन ले मेरी …… ओ सनम …………..
आज मैं ……… पहलू में अपने ……… तुझे बाँध के …… ले जाऊँगी ,
वहाँ जहाँ से ………… लौट के फिर …… तेरे संग उम्र भर ………. बंध पाऊँगी ।।
***