This Hindi Poem highlights the real feel of a beloved in which she thanked Her Lover in different ways of all the things that made Her smile due to Him.
शुक्रिया तुझे हर उस रात का ………. जिसमे तूने मुझे सहारा दिया ,
शुक्रिया तुझे हर उस बात का ………. जिससे इस दिल ने तेरा नाम लिया ।
शुक्रिया तेरे वजूद का …………… शुक्रिया तेरे ईमान का ,
शुक्रिया तेरी वफाओं का ……… शुक्रिया तेरे सम्मान का ।
शुक्रिया तुझे ए मेरे दोस्त ……… शुक्रिया तहे दिल से ,
शुक्रिया तुझे हर उस रात का ………. जिसमे कसमें निभाईं तूने भी अपने दिल से ।
मैं टूट कर बिखर रही थी ……… मैं मन ही मन कहीं जल रही थी ,
मैं अपने ही सवालों के ………. जवाबों में कहीं उलझ रही थी ।
शुक्रिया मेरे सवालों के ………. जवाबों के उधार का ,
शुक्रिया मेरी नादान सी ………. मोहब्बत के इकरार का ।
शुक्रिया तेरी सच्चाई का …………. शुक्रिया तेरी ईमानदारी का ,
शुक्रिया है अगर मेरे इंतज़ार का ……… तो शुक्रिया है तेरी भी समझदारी का ।
मैंने पा लिया खुद को ……… जब आई भँवर से निकल किनारे पर ,
तब लाख बार शुक्रिया किया तुझे ………. तेरे नेक इरादों पर ।
शुक्रिया तेरे इरादों से ………. शुक्रिया मेरे इरादों तक ,
शुक्रिया तेरे समझाने से ………. शुक्रिया मेरे समझाने तक ।
मैंने हर बार सोचा …………. तेरा शुक्रियादा कैसे करूँ ?
मैंने हर बार सोचा ……… तेरा किस रूप में मैं वरण करूँ ?
शुक्रिया मेरे हबीब ……… शुक्रिया मेरे अधिकार ,
शुक्रिया मेरे ए हमसफ़र ………. तुम्हे चाहता ये दिल बार-बार ।
तुम्हे नाम कोई मैं दे ना सकी ………. सिर्फ एक दोस्त बनके रह जाओ मेरे ,
तुम्हारे साथ जीकर भी साथ चल ना सकी ………. सिर्फ एक हवा का झोंका ही कहलाओ मेरे ।
शुक्रिया मेरे दिलदार ……… शुक्रिया मेरे अधूरे प्यार ,
शुक्रिया मेरे रहगुज़र ………. शुक्रिया मेरे तलबगार ।
शुक्रिया मेरी आत्मा के गीत तुम्हे …………. शुक्रिया मेरे मन के मीत तुम्हे ,
शुक्रिया बहुत मुझे सँभालने का ……… शुक्रिया बहुत मुझे सँवारने का ।
शुक्रिया तुझे हर उस रात का ………. जिसमे तूने मुझे सहारा दिया ,
शुक्रिया तुझे हर उस बात का ………. जिससे इस दिल ने तेरा नाम लिया ।।
***