This Hindi song highlights the importance of “Trust ” in Love , in which the Beloved is highly obliged towards Her Lover for the same and wanted to keep it forever as a secret on every birth.
विश्वास ….. तूने किया ……… मैंने किया ,
एक -दूजे पे ,
इस जनम से ……… उस जनम तक ।
विश्वास ….. से ही बनती ……. ये बात ,
तेरी-मेरी बात ,
साथ -साथ ….. सातों जनम ……… सब जन्मों तक ।
लोग मोहब्बत में अक्सर …… धोखा खा जाते हैं ,
कुछ मिट जाते हैं …… कुछ सँवर जाते हैं ,
विश्वास …… हो गर उनमे ……… तो ना मिटेंगे वो ,
विश्वास ……… हो गर उनमें ………… तो हँस के जिएँगे वो |
विश्वास ….. तूने किया ……… मैंने किया ,
एक -दूजे पे ,
इस जनम से ……… उस जनम तक ।
मैं अनजान थी …. इस जादूगरी से ,
तेरे दिल की …. इस कारीगरी से ,
कि विश्वास …… होता है अगर ……… दोनों में ,
तो बनती है बात ……… जन्मों तक ………… साथ-साथ ।
विश्वास ….. तूने किया ……… मैंने किया ,
एक -दूजे पे ,
इस जनम से ……… उस जनम तक ।
हम दोनों परखते रहे …. एक-दूजे को ,
कभी डरते , कभी पार कर देते …. अपनी हदों को ,
मगर ये विश्वास ही तो था …… जिसने बनाया हमें ,
कभी सँग में हँसाया हमें ……… कभी सँग में रुलाया हमें ।
विश्वास ……… है अगर ,
…. तो लगता है साथ ,
प्यारा तेरा साथ …. हर मोड़ पर ।
विश्वास …. तूने किया ……… मैंने किया ,
एक -दूजे पे ,
इस जनम से ……… उस जनम तक ।
कई रोज़ तक ….. हम थे जागे ,
इस विश्वास को पाने के लिए ………. थे भागे ,
अब मिल गया है …… जब वो यारा ,
तो कैसे न दें ……… तुम्हे सहारा ।
विश्वास …. तूने किया ……… मैंने किया ,
एक -दूजे पे ,
इस जनम से ……… उस जनम तक ।
विश्वास ……… चारों पहर ,
…. बढ़ता रहा ,
आगे सनम ….. हर मोड़ पर ।
तुम ना छोड़ोगे ….. मेरा दामन कभी ,
मैं इस विश्वास … के आगे हूँ हारी ,
मैं भी पकडे रहूँगी …… तुम्हारा ये हाथ ,
इस विश्वास से ……… तुमने मेरी दुनिया सँवारी ।
विश्वास ……… चलता रहेगा ,
………. हम दोनों का ,
गुप-चुप सनम … हर जनम तक ।
विश्वास ….. तूने किया ……… मैंने किया ,
एक -दूजे पे ,
इस जनम से ……… उस जनम तक ।।
***