This Hindi song Highlights the feelings of a depressed Lover in which He defines to His beloved that He has only one heart and gives Her permission to break the same , as to break a heart means to Love someone.
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
मैं भटकता रहा ……… रहगुज़र ,
तूने सहारा दिया ,
इस ज़मीं , आसमाँ पर ,
तूने किनारा किया ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
कल ……… मिले थे क्यूँ ,
जो आज चले गए ,
मुझे बेचैन सा कर ,
क्यूँ …… खुद सँवर गए ?
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
रात भर ……… तेरे संग जागकर ,
मैंने भी किया तेरा इंतज़ार ,
फिर क्यूँ बिखर गया ?
अपना ये भोला सा प्यार ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
जाम की ……… ख्वाइश नहीं अब ,
जीने से डर लगता है ,
तेरे बिना ओ जानम ,
सपना सा सब लगता है ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
भोला सा ……… दिल था ये मेरा ,
भोली सी चाहत तुम्हारी ,
ना जाने फिर क्यूँ ये बदली ?
बदली ये फितरत तुम्हारी ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
जी चाहता है ……… अब ये मेरा ,
कि यूँही तड़पता रहूँ ,
रातों में अक्सर ओ जाना ,
तारों को तकता रहूँ ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
दिल जो होते ……… गर दो भी ,
तो दोनों तुम्हे में देता ,
तोड़ते तब चाहे उन्हें तुम ,
या खुद ही से मैं तोड़ देता ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
दिलों की बातें ……… अब ना करना ,
हमे नफरत है अब इन दिलों से ,
जिसमे ना बाकी बचती ,
थोड़ी भी साँसें कसम से ।
दिल ……… दो नहीं ,
एक ही तो है ,
उसे भी तोड़ दे तू ,
यही तो इश्क़ है ।
***