Suhaagraat – Hindi poem on painful experience of a bride on her first night. She had big dream of her first night full of love but it turned to be limited to lust.
![Read Hindi poem on first night beautiful-doll-crying-tear](https://yourstoryclub.com/wp-content/uploads/2012/06/beautiful-doll-crying-tear.jpg)
Suhaagraat – Hindi poem on first night
Photo credit: clarita from morguefile.com
“सुहागरात” मनाने आये थे वो …..
“सुहागरात” मनाकर चले गए ,
मेरी गरिमा पर अपने पुरुषार्थ का ,
रंग चढ़ा कर चले गए ।
मैं भोली निपट अभागन सी ,
जब तक इसका अर्थ समझती ,
तब तक वो अपनी कामुकता की ,
एक तस्वीर दिखाकर चले गए ।
जिस रात को मैंने सपनो में देख ,
एक झिल-मिल छवि बनायी थी ,
उस रात को वो अपनी जुबानी से ,
दो शब्दों में समझाकर चले गए ।
मेरे कितने अधूरे सवालों को ,
जवाबों की एक आस थी ,
उन सभी सवालों पर वो ,
एक सवालिया निशान लगाकर चले गए ।
सखियों ने अब तक समझायी थी ,
जो रात “सुहाग” की बेला की ,
ऐसी झूठी रात की वो एक …..
मज़ार सज़ा कर चले गए ।
कैसे पूछूँ ……किससे पूछूँ ,
उस रात की अदभुत कहानी मैं ?
मुझे उस रात की कहानी का वो ,
बस एक शीर्षक बताकर चले गए ।
सालों बीते ……सदियाँ बीतीं ,
कितनी रातों की घड़ियाँ बीतीं ?
हर रात में आकर वो अपने सिर्फ ….
अरमान बुझाकर चले गए ।
ना मैंने कुछ उनको कहा …
ना उन्होंने कुछ मुझको बतलाया ,
बस उस रात की चम-चम बेला में …
वो सितार बजाकर चले गए ।
मैं अपने सवालों को साथ लिए ,
अंतर्मन के द्वन्दों से झूझ रही ,
वो हर उठने वाले द्वन्द को ….
एक नया द्वन्द बनाकर चले गए ।
मुझे उस रात की चाहत जब-जब हुई ,
मैं तन्हाई में उसको समझती रही ,
पर उस रात को वो इतनी निर्दयी ….
और संगीन बनाकर चले गए ।
एक सखी ने मेरी मुझको बतलाया ,
उस रात का अर्थ होता है एक माया ,
वो उस माया रुपी रात में मुझको ,
अपना वजूद बताकर चले गए ।
मैं आज भी उनसे सुनने को …..
उस रात की मीठी बातें बैठी हूँ ,
वो आज भी मुझसे उन बातों को ….
ना करने की … एक कसम ठान कर चले गए ।
“सुहागरात” का अर्थ नहीं होता ….
सिर्फ कोरी निपट आलिंगन की छाया ,
अपनी संगिनी को समझो ऐसे उस क्षण में ,
कि वो जीवन भर याद करे उन पलों की माया ।
कोई आज भी पूछता है मुझसे …
अर्थ उस अनोखी रात का जब भी ,
मैं कहती हूँ कि वो रात थी ऐसी ,
जिसमे वो नए जीवन की ….एक सीख बताकर चले गए ।
“सुहागरात” शब्द बन गया है …..
सिर्फ किताबों का अब एक सवाल ,
जिसके हर जवाब में पुरुष …..
एक Official Sez बिछा कर चले गए ।
वो पहले वाली रातें जिनमे कभी ….
हज़ारों बातें होती थी ,
उन सारी बातों को अब केवल ,
एक हवस का नाम बनाकर चले गए ।
“सुहागरात” मनाने आये थे वो …..
“सुहागरात” मनाकर चले गए ||
—