Hindi Poem On Life – ज़िंदगी की किताब में,,,
ज़िंदगी की किताब में,,,
कुछ पन्ने बहुत हसीन होते हे!!!!
वक़्त गुज़र जाता है,,,
और बस यादें रह जाती है . . . . .!!!!
एक बारिश की बूंद से,,,
यादें ताज़ा हो जाती है!!!
अब माँ की चुनरी भी,,,
सारा आसमान नज़र आती है . . . . . . !!!
एक हवा के झोंके से,,,
आंखो मैं समुंदर भर आता है!!!
अब पिता की चिल्लानै पर भी,,,
दिल खुश हो जाता है . . . . . . !!!
नन्हे-नन्हे क़दम से,,,
जब कोई चलना सिखाता है!!!
वाही दो हाथ का सहारा,,
एक दिन ज़िंदगी बन जाता है . . . . . . !!!
छोटा सा सपना,,,
जब कोई आंखो पर सजता है!!!
वाही बात-बात पर चिल्लानै वाला इंसान,,,
एक दिन अपना कहा जाता है. . . .!!!!
बड़ी-बड़ी लहरों पर जब,,,
कोई नौका चलाता है!!!
ऊस नाव के तर जाने से,,,
सारा भविष्य उज्ज्वल हो जाता है. . . .!!!!
मिट्टी के टुकड़े से,,,
जब कोई आकार बनाता है!!!
वह मिट्टी का टुकड़ा एक दिन,,,
इस दुनिया मैं इंसान कहा जाता है. . . .!!!!
हवा के ठंड झोंके से,,,
जब साँस तकराती है!!!
तेरी वो दोस्ती,,,
होंठों पर मुस्कान दे जाती है . . . . . . !!!
दो क़दम का साथ अगर,,,
जीवन भर याद आता है!!!
आखिर क्यूं इंसान फिर भी,,,
इस तरह गुमराह हो जाता है. . . .?????
एक छोटा सी शिक्षा
फिर से उठना सिखाती है!!!
गिर-गिर कर उठने मैं अक्सर,,,
रूह कमज़ोर जाती है . . . . . . !!!
हर कदम पर धोखा,,,
जब ज़िंदगी दे जाती है . . . . .!!!!
यार दोस्ती तेरी,,
फिर से चलना सिखाती है!!!
हो बस एक फरिश्ता साथ अगर,,,
मुश्किल आसान हो जाती है!!!
हर मोड़ पर बदलती ज़िंदगी,,,
एक दिन जन्नत बन जाती है!!!
ज़िंदगी की किताब में,,,
कुछ पन्ने बहुत हसीन होते हे!!!!
वक़्त गुज़र जाता है,,,
और बस यादें रह जाती है . . . . .!!!!
~नूपुर~
If you like my post and creativity, please come and join my world….
You can find the poems, articles, stories….. in all the moods and category you want…..
apparitionofmine.blogspot.in