Pairs made in heaven but parents do struggle for got their daughter’s marriage on the earth. Sometime parents got iirritate to find their daughter’s life partner. At this time parents should not hurt their daughter.
मुझे क्या पता था कि मेरी जिंदगी ऐसी होगी
अगर जानती सब कुछ तो कभी खुश ही ना होती
कभी लगता है जिदंगी से दामन छुड़ा लुं
पर लगता है कभी- उन्से मिले बगैर कैसे चली जाऊँ
बचपन से जबानी तक जिसका इंतजार किया मैनै
अब जब मिलने की उमृ हुई तो पिछे कैसै हट जाऊँ
मैनै हर वक्त उन्हें पुजा- हर लम्हा उन्से मिलने की फरियाद की
आज जब वो वक्त करीब आया तो कैसै अपनी आँखें मूंद लुं
मेरी जिदंगी मे मेरे लिए कोइ ख्वाहिश नही रही
कम-से-कम उन्की ख्वाहिशो के लिए तो जिंदा रहूँ
मेरा उन्से जनम-जनम का नाता है
भले ही मैनै उन्हें देखा ना हो लेकिन वो मेरे करम का दाता है
मेरी दिल की धड़कनों ने भले ही उन्के कदमो की आहट नहीं सुनी
पर मैनै अपने आप मे उन्हें महसुस तो किया है
अब तो ये जिदंगी उनकी अमानत है
कैसै उन्हें मायुस कर दुं
वो हर मुझे सम्भालते हैं-बस कुछ देर और सहो
अगर तुम्हें मुझ पर भरोसा है तो कुछ वक्त और चलो
उसके बाद तुम्हारे गम सिफॆ मेरे
ना आँसुं तुम्हारे ना गम तुम्हारे
हाँ सिफॆ खुशिंया हमारी
तुम्हारी खुशी मे है खुशी तुम्हारे गम मे है गम
चलो बांट ले अपने जखम
अगर कदम लड़खड़ाए तो मुझे याद रखना
अपने दुखो मे मुझे मत भुल जाना
मुझे अपने से दुर रखकर मुझे मत रुलाना
मै तेरा साया हुं तु है मेरा जुनुन
तुझे जब देखूंगा तो आएगा मेरे दिल को सुकुन
(यह कबिता उन लड़कियो पर लिखी गई हैं जिन्हें शादी की उमृ हो जाने पर कोसा जाता है उन्हें गृह गोचर की झुठी बातो मे पर कर उन्हें कोसा जाता है और तरह-तरह के ताने सुन्ने पड़ते हैं, मेरी बिनती है कि इस तरह की झुठी फालतु वातो मे पर कर अपनी घर की लछमी का अपमान ना करें अगर दिल-दिमाग और लगन से आप कोशिश करेगे तो आप जरुर सफल होगें)
Name-pinki gupta
w/o-sanjeev kumar
***