है देश अपना तरक्की की गोद में सो रहा
है सरकार अपनी तारीफों के पुल पे अकेले बढ़ रहा
है आवाज़ सब की यही
की युवा तू आख़िर क्यूँ शांत है
तेरे कदमो पे बढ़े थे हर किसी के कदम कभी
आज तेरे रुकने से थम गया ये पूरा जग यहाँ
लोग कहते है तेरी कलम क्यूँ थमती ना
मैं कहती मेरी देश में युवा की आवाज़ क्यूँ आगे बढ़ती ना
है सम्मान मर्यादा तुझे इतनी प्यारी की खुद को तू भूल भी गया
पर इनको संभलता चला
आवाज़ तेरी थम चुकी है
सर तेरा झुक चुका है
है विश्वास हमको की कल फिर तू आएगा
मोमबत्ती जला के अपने आँसू फिर दिखा तू जाएगा
लोग समझेंगे की तू अभी जागा हुआ है
लोग मानेगे की तू कहीं ज़िंदा खड़ा है
आवाज़ तेरी ऐसी ही है
ग़लत को तो रोक ना पाए
पर ग़लती पे रोने चलती आए
आज तू मशगूल है संसार के झमेलों में
कल तू मशरूफ होगा फिर क़िस्सी के जनाज़े में
लोग कहते है तेरी कलम क्यूँ थमती ना
मैं कहती मेरी देश में युवा की आवाज़ क्यूँ आगे बढ़ती ना
मेरे आँसू में तूने भी आँसू भी बहाए है
मेरे टूटने पे तूने भी लड़ने की कसमे खायी है
है अफ़सोस सिर्फ़ इतना मुझे की तू आगे ना आ सका
तेरी बहन के आँसू से बड़ा ये संसार तुझको लगता रहा
रक्षा बंधन मे फिर तू मुझसे राखी बँधवाएगा
मेरी रक्षा करने एक बार फिर प्रण उठाएगा
सर कटने पे भी मेरी इज़्ज़त को बचाएगा
ऐसा वादा क्या तू एक बार मुझसे कर पाएगा
है भाई तुझको खुद से ज़्यादा मान दिया
कभी माँ बनके
कभी बहन बनके
कभी पत्नी बनके
कभी बेटी बनके
अपना सब कुछ मैने तुझ पे वार दिया
आज तू भी अपनी आवाज़ उठा मेरे लिए लड़ के दिखा
लोग कहते है तेरी कलम क्यूँ थमती ना
मैं कहती मेरी देश में युवा की आवाज़ क्यूँ आगे बढ़ती ना
***