Hindi Poem – Thalassemia Plight
15 दिनों में एक बार ….
“माँ “ले जाती है उसे बाहर ,
मैं क्यों नहीं जा पाता हूँ ?
“भैया” की भाँति देखने संसार ।
क्यों है वो इतना लाडला “माँ” का ?
जो “माँ” करती है उसे इतना प्यार ,
काश मैं भी Thalassemic होता ,
और पाता माँ की सहानुभूति अपार ।
कोमल हृदय ये जान न पाया,
कि क्यों “भाई” पर सारा स्नेह “माँ” ने लुटाया ?
वो बेचारी किस्मत की मारी ….
तन-मन से सींच रही एक झूठी छाया ।
सुनकर उसकी मासूम सी बातें …..
नम हो गयी एक डर से आँखें ,
मेरे स्नेह को तुम क्या समझोगे ?
जो बन गया है अमावस की रातें ।
15 दिनों में एक बार ……
“भाई” को ले जाती हूँ …..देने जीवन -दान का उपहार ,
वो है Thalassemia से पीड़ित ,
जिसका है न …..अब कोई भी उपचार ।
मत सोचो ऐसा की तुम भी Thalassemic होते ,
ये क्षण सहानुभूति के हैं बहुत बेकार ,
समझोगे जब कभी जीवन में इनको ,
तब जानोगे मेरे व्यथित ह्रदय की पुकार ।
Thalassemia एक जन्मजात विकार ,
जो हर लेता है मनुष्य के प्राण ,
स्त्री-पुरुष के Gene Disorder से ,
मिट जाता है उसकी संतान का नाम ।
मेरा दर्द कोई जान न पाया ,
कैसे गिनती हूँ वो 15 दिनों की काली छाया ?
उस रक्त दान के बैंक के बाहर ……
जब “भाई” तुम्हारा तड़पता है ….उस नए खून से होकर बेजार ।
नहीं ले जाती अकेले बाहर ….. “मैं “उसे घुमाने ,
मेरे लिए तुम दोनों मेरे सपने सयाने ,
बस उसको जन्म देते वक़्त …….”मैं” नासमझी कर बैठी ,
जाँच न पाई …. “अपनी” और तुम्हारे “पिता” के Cells की पहेली।
अब इस अनजाने डर से झूझ रही हूँ ,
एक जीवन को बचाने का हल खोज रही हूँ ,
लेकर आँखों में …..एक अनजान पहेली ,
रोज़ नए समाधान ……सोच रही हूँ ।
गर समझ सके …. आने वाली पीढ़ी इस “कविता” से ,
कि कितना दर्दनाक होता है जीवन ….. Thalassemia से,
तो निश्चित रूप से “Blood Test ” से … पहले जाँच करेगी ,
अपनी आने वाली “संतान” को, इस रोग से मुक्त करेगी ।।
A Message To All-
Beta Thalassemia major is also called Cooley’s anaemia.
A test called haemoglobin electrophoresis helps to detect abnormal haemoglobin ‘s criteria,
Severe thalassemia can cause early death due to heart failure,
So Better to Detect early……..without any failure.
***