वोमेन एसोसिएशन – आई आई टी -कानपुर
वोमेन एसोसिएशन( व० ए०),
आई आई टी –कानपुर की,
बगिया है वैज्ञानिक संस्थान की ,
नारी सशक्तिकरण ,एवं नारी सीख क़ी.
बसती है कैंपस के मकान नंबर 605 में,
पर व्यस्त रहती यह एसोसिएशन,
अपने ही संकल्पित आसमान में l
महिला है आत्मा समाज की ,
व० ए० है आत्मा कैंपस की ,
प्रत्येक मैम्बर व० ए० की,
सुगुणों की सांझे दारी का प्रतिबिम्ब है ,
कलेक्टिव आत्मा व० ए० की l
सर्वागीण विकास हेतु ,
महिलाओं बच्चों के हित में ,
हिडन प्रतिभाओ को उकेरने हेतु ,
व० ए० ढेरों प्रयास करती,
और कभी नहीं थकती l
नव वर्ष , ईद ,क्रिसमस,दीपावली एवं होली ,
हर्ष पूर्वक मनाने के लिए व० ए०,
तरह तरह के विकल्प तैयार करती ,
एयरोबिक क्लासेज ,कुकिंग कम्पटीशन ,
जैसे बहुयामी अनूठे आयोजन कर,
सभी प्रतिभागीयों को मूल भूत सुविधा देती ,
आयोजनों में – व० ए० ,
सुनहरे मौके देती , महिला आनन्दित ,
बच्चों संग बच्चे बन ,आगे बढ़ती l
संस्थान के सज्जन पुरुष व कर्मचारी,
बढ़कर देते सहयोग व० ए० के ,
सभी आयोजनों में,
उसी के चलते व० ए० – फैकल्टी क्लब(फ० क० )
भाई चारे के सुन्दर ताने बाने बनते l
व० ए० – फ० क० प्लेटफार्म है अनोखा,
बूढ़े, बच्चे एवं युवा के ,
अंदर यह नया उत्साह भरता ,
प्रत्येक मेम्बर अपने,
अंदर नयी प्रतिभाये ,
ढूंढने का अनूठा प्रयास करता ,
जब व० ए० -फ० क० की ओर से ,
बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन होते ,
कैंपस की आलौकिक खेल प्रतिभायें ,
खिल उठती हर्ष उत्साह से l
उम्र के प्रत्येक पड़ाव में संस्थान के ,
व० ए० की सहज भूमिका रहती ,
प्रत्येक मेम्बर एवं बालकोँ को,
न केवल नया मुकाम मिलता,
अपितु उड़ने का आसमान भी मिलता,
इसीलिए वैज्ञानिक संस्थान भी,
व० ए० – की सभी एक्टिविटीज में,
विशेष प्रशंसा भरी इंद्रधनुष कूँचियों से ,
नए नए रंग कुशलता से भरता l
व० ए० के सभी आयोजन होते क्रिएटिव ,
तस्वीर संजीदगी एवं सादगी की,
झलकती सरल वयवस्था में इनकी,
इसीलिए सौजन्य से व० ए० के ,
आयोजित कार्यक्रमों से वैज्ञानिक,
संस्थान -कैम्पस नतमस्तक ,
ऊर्जा ले, रह्ता हर्षित एवं गर्वित l
सुकर्मा रानी थरेजा
अलुमनस आई आई टी -कानपुर (1986)
मकान नंबर-629
आई आई टी -कानपुर -कैंपस