[Yuva Shakti – Hindi Poems on Youth Power]
Hindi Poems on Youth Power
( 1 )
हम नौजवान हैं,
समा, बदल ही देंगे.
यह जो आसमान हैं,
क़दमों में उतार लेंगे.
दिलों की हम तपिश से
ज़मीं की बंदिशों को
जहाँ की बेड़ियों को
खोल देंगे.
करतें हैं बातें हम तो
मुस्कराहट से.
नज़रें, गर उठती हैं
तो बस चाहत से.
छु लेते हम दिल की,
खुशनुमा हर धड़कन.
चेहरे खिल उठते हैं,
जहाँ से गुजरें हम.
नफरतों के दाएरे, छोड़, आ गए
जोड़ने आज हर मन को
दिल से दिलों तक, खुले हैं रास्ते
आओ प्यार से सजा लें, मिलके इनको.
Hindi Poems on Youth Power
( 2 )
बादलों के झुरमुटों से
छा रही हमारे दिल पे
आज की सुहानी भोर, देखो!
खुशियाँ भरी दुआएं
ला रहीं हैं यह हवाएं
नई आशाएं जागी, देखो!
हे ज़िन्दगी!
तेरे दायरे में हम, तो क्या!
हे ज़िन्दगी!
तू ना समझ हमें कम!
हे ज़िन्दगी!
अपने होंसलों के दम पर!
लिख रहे नई कहानी, देखो!
उसकी मेरी अपनी ज़बानी, देखो!
बदल रहें हैं हम
और यह ज़िन्दगी बदल रही
अब तो बदल रहा समाँ.
प्यार से रोक कर
बढती नफरतों को
बना रहे युवा नया जहाँ.
चाह से, परवाह से
एकता की शान से
दोस्ती के मान से
एक दुसरे के सम्मान से
दुश्मनी, नफरतें छोड़ आये हम
पिछले किसी मोड़ पर,
अब तो ज़िन्दगी जी रहे इधर
जिंदादिली ओड़ कर.
देख ज़िन्दगी! तेरे दायरें में हम पर,
ज़िन्दगी! किसी हार से न हारे हम!
आह ज़िन्दगी! नई रौशनी के धारे हम.
नयी दिशा की नयी कहानी देखो!
युवा दिलों की यह रवानी देखो लो!
Hindi Poems on Youth Power
( 3 )
कड़कती धुप हो या
गिरती बिजलियाँ,
सामना करें हम युवा.
या फिर चले
गर्दिशों की हवा,
झेलें सीने पर, हम युवा.
हम युवा हैं, हम युवा
हर तरंग हर उमंग है युवा.
हम युवा हैं हम युवा
हर ज़िन्दगी की धडकनें युवा.
हम युवा हम हैं वोह युवा
पूरी दुनियाँ का दर्द जिसमें समां
हर दिन की कशमकश से परे
ना था युवा और न है युवा
आरज़ू लिए और
जुस्तजू किये
चल पड़े कठिन राह पर युवा.
टूट कर गिरें
चाहे लाखों मुश्किलें
अब नहीं रुकेंगे ये युवा
हम युवा हैं हम युवा
आने वाले, बीते पल के हम युवा.
हम युवा हैं हम युवा
नई सुभह के हम नए युवा.
__O__