1.नारी शक्ति – Hindi Poetry on Woman
देवी का प्रतिरूप ,
आवाज बहुत है प्यारी ,
आँखों में इक नजाकत ,
बदन पे है साडी,
किसी की जान वो ,
बिन उनके जीवन है खाली,
उनके जैसा कोई न ,
हर जगह वो ही है छाई ,
पलट दे जो दुनिया की तस्वीर
वो है नारी ||
2.नारी सम्मान – Hindi Poetry on Woman
हर तरफ आंधी है तूफान है ,
आज दरिया में उठ आया कैसा उफान है ,
हवा में भी तू ही विद्यमान है ,
अग्नि में तेरा ही निशान है .
तेरे अंदर नारी के लिए सम्मान है
क्यूँ की आज जाग उठा तेरे अन्दर का इंसान है ||
3.नारी सौंदर्य – Hindi Poetry on Woman
गौर वर्ण का तेरा रूप,
रात्री प्रात: की तू है धुप |
अचरज होकर रोज देखता,
तेरा यह गौधूम सा रूप ||
कोकिल जैसी वाणी तेरी,
और भावों का सच्चा रूप |
अथ कल,यत्र ,तत्र हु खोजता,
पर कही न मिलता तेरा रूप ||
आँखे हो तेरी जैसे,
नील सागर मे पड़ी हो धुप |
अधरों से तेरे झलकता ,
यौवन का तेरा अनूठा रूप |
4. नारी(माँ) – Hindi Poetry on Woman
जब जब मुझसे दूर हुई, तो बिन तेरे रोया हू,
अक्ष बहते है जब तेरी याद आये , हर वक़्त तेरे खयालौ में खोया हू.
तुझ बिन जिंदगी क्या है , तू मेरी आवाज है , में तो बस तेरा श्रोता हू … “माँ ”
ऊँगली पकड़ी है आज भी तेरी
क्यू की आज भी तेरे लिए तो में छोटा हू ,
बिन तेरी लोरी के
आज भी न सोता हू ||
5.WOMAN(MOTHER) – Hindi Poetry on Woman
My mom on the top of moon
on the palace tomb.
i see u everywhere
with full joy and gloom.
you make my day, you make my night
without you my heart is empty room..
6. नारी(साथी,संगनी ) – Hindi Poetry on Woman
तन्हा है दिल , तन्हा सफ़र .
जिंदगी पल भर की है,
पर दूर तक है नजर
अकेला हु रस्ते पर ,
पता नहीं जाना है किधर ,
कोई साथी मिल जाए जिसके साथ बिताऊ
अपनी जिंदगी का हर पहर ||
मिलेगा वो कभी ,
जो हाथो में हाथ दे ,
जिंदगी के इस सफ़र में ,
जो हमारा साथ दे ,
जो दिल को धड़कन और ,
बादल को बरसात दे .
दुआ करो की खुदा
मुझे ऐसी सौगात दे ||
__O__