है एक चेहरा ,
बहुत भोला ,
बहुत प्यारा ,
मेरे मन का मीत ,
सबसे न्यारा ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जिसे मैंने चुना ,
जिसे मैंने बुना ,
अपने ख़्वाबों में ,
करने को प्यार ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जिसमे हैं वफ़ाएँ ,
जिसमे हैं दुआएँ ,
मेरे लिए ,
मेरे अपनों के लिए ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जो अनजान है ,
थोड़ा बेईमान है ,
करता शरारत ,
करता इबादत ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जो मेरे होठों की हँसी ,
इस दिल की बेबसी ,
मुझे प्यार दे ,
कभी सँवार दे ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
दिलकश , बेजुबाँ ,
थोड़ा सा परेशाँ ,
कभी दिल की कहे ,
कभी दिल की सुने ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
मेरे लिए भी यहाँ ,
जो सुकून दे ,
जो हौले से चूम ले ,
मेरी तन्हाई ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जो आया ना जाने कहाँ से ,
कुछ नग्मे सुनाने ,
कभी जीवन समझाने ,
मेरे अंतरमन को ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जिसका कोई नाम नहीं ,
फिर भी एक पहचान घनी ,
जो बंध के भी ना बंधेगा ,
और तब भी अपनी कहेगा ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जिसकी मैं दीवानी ,
जिस पर लिखती कहानी ,
जो हरदम भगाता ,
जो हरदम बचाता ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जो मिल जाए अगर ,
तो बदल दूँ मैं डगर ,
वो अनजान सही ,
वो अरमान सही ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जिसने मुझे बनाया ,
जिसने मुझे मिटाया ,
जो बेबाक हँसे ,
जो बिंदास जगे ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
इस जनम में ,
मेरे साथ-साथ ,
उस जनम की लिखने ,
अधूरी किताब ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
जो रोज़ मुझे ,
मरने से बचाए ,
जो रोज़ मेरे ,
ज़ख्मों को सहलाए ,
है एक चेहरा ।
है एक चेहरा ,
बहुत दूर ,
मेरी आँखों का नूर ,
मेरे सपनों का दम्भ ,
मेरी हक़ीक़त का अंश ,
है एक चेहरा ।।
***