Some relationships cane be named, but some are so special they cannot be named., but both are very important for ones life. Nurturing both type of relationships is an art.
1.आलौकिक रिश्ते
शिला लेख से अमिट रहते ये अनूठे रिश्ते,
तेजी से बदलते जिन्दगी के रिश्तों के बीच,
बदलती जरूरतों प्राथमिकताओं के बीच,
नहीं बदलते ये आलौकिक रिश्ते,
माना खुशी जैसा शब्द मात्र होते ये अजीज़ रिश्ते,
ना इन्हे पाने की चाह, ना खोने का डर,
फिर बिंदास मेरे साथ क्यों रहते रग – रग में रिश्ते?
आनन्द शक्ति, विजय उल्लास मुझे देते ये रिश्ते,
मेरा आधार, वजूद है ये अनमोल रिश्ते,
गमी खुशी में सम्बल देते ये असमानी रिश्ते,
सात जनम तक साथ देते ये पक्के रिश्ते,
वक्त – वक्त पर अन्तःकरण से बोलते ये खूबसूरत रिश्ते ।
बहुत ही दुआ और अच्छे पिछले करमों से मिलते सुनहरे रिश्ते ।
2.वैलें टाइन डे एवं प्रेम
जज़्बा है प्यार,
भुलाओ खुद को एक बार,
खुशियों में दूसरों की शामिल हो दमदार,
माना कि वैलें टाइन डे का,
सम्बन्ध प्यार से जोरदार,
बच्चें का पहला वैलें टाइन माँ है उसकी,
परिवार का प्यार सपोर्ट है उसकीl
वैलें टाइन डे एक दिन की इबारत नहीं,
ये इबारत है सदियों सहेजें प्यार कि,
व्याकरण की शब्दों की,
ताकत भी कम होती,
जब प्यार की परिभाषा शब्दों में होतीl
प्यार तो भाव है, वैलें टाइन दिवस का,
जो चेतना में साहस भरे सपनें संजोने का,
स्त्री-पुरुष के प्यार में,
दिखे आयना खूब सूरत ज़िन्दगी का,
सृजन होता अनगिनत रिश्तों काl
उच्च प्रेम में लेने की चाह नहीं,
चाहत है केवल देने की,
उच्चतम प्रेम में अधिकार का स्थान नहींl
प्रेम एहसास है,
धोखा-छल का सवाल नहीं,
प्रेम प्रेरणा है,
जो लिखता दास्तां है सफलता कीl
प्यार का चक्रव्यूह नहीं लेन देन का,
यह तो नहीं आँडिट खान पान कीटि-पार्टी का,
प्रेम बेशर्त होता है,
प्रेम मंत्र है खिलते जीवन काl
खुली जगह में रोप़ो बीज प्यार के,
मजबूत दरख्त बने,
प्यार का दुआ करो हाथ पसार केl
आओ वैलें टाइन डे में,
प्रेम को वैज्ञानिकता से ऊपर लें जायें,
इसकी पावर एनार्जी से,
अपनी सब की सुन्दर दुनिया बसायें,
प्यार से रोशन कर जहाँ,
दुनिया का श्रृंगार बन जायें,
दुनिया का श्रृंगार बन जायें ।
***
Dr Sukarma Thareja
Ch.Ch. College, Kanpur