Love never enters to our life, actually we enter in the incredible world of Love. We meet lots of strangers but sometimes a stranger is enough to change the path ot our life and join our journey to destiny. I too met him as a stranger but our first conversation and his single Sight made him my life. So two strangers are together till forever :)
Once we start giving someone importance we want them with us always…we miss a part of life while missing them….all we need is all we want and we want what we don’t have ….Every single moment reminds the moment of togetherness.
1.”अनजाना सा अजनबी”
“” एक अजनबी बन कर आये तुम जिंदगी में ,
बने रहो अजनबी यही चाहा था तेरे दिल ने |
एक अजनबी बन कर आये तुम जिंदगी में ,
पर तकदीर ने लिखा था साथ हमारा दुनिया की इस महफ़िल में |
पास आना न चाहा था पर फिर भी लगे थे हम मिलने |
आँखों आँखों में हुई जान पहचान ,
कैसी अजीब थी हमारी कहानी ,
सोचा ना था मैंने की, इन्ही दो आँखों की
होगी हम पर कभी इतनी महरबानी |
यह अपनापन था या अनजानापन, की
रुह और सांस भी देने लगी तेरी गवाही |
और धीरे धीरे मिल गए सभी जवाब ,
यह अपना सा अजनबी लगने लगा था ख़ास |
इन आँखों की थी आस,
जो अब था मेरे पास,
आया था मुझसे मिलने बस,
वही हो चला हमेशा के लिए साथ |
अनजाना था जो मेरे लिए,
अब लगने लगी ज़िन्दगी उस बिन अनजानी |
एक अजनबी बन कर आये तुम जिंदगी में ,
पर कैसा यह अजनबी,
जिस से रुबरु हुए सारे राज़ अपने…
2.”तेरी याद मे मदहोश मेरी रातें”
“” तेरे खयालो में मेरे दिन गुजरे,
तुझमे मदहोश मेरी रातें.|
यूँ ना याद आओ हमें, की,
रूह भी करने लगे तेरी बातें |
ढलने लगती थी शाम तब,
जब भी अँधेरी रात में |
किसी को ना चाहा आस पास,
जब तू होता था पास में |
मिल जाता मुझे हर सब,
एक तेरे ही साथ में |
दुनिया सिमट जाती थी मेरी,
तेरी कही हर बात में |
आज आँखें नाम कर जाती है,
बीते दिनों की वही मुलाकातें |
बिन तेरे अधूरी हूँ मै, अब,
ना वह दिन रहे ना वो सुनहरी रातें |
खयालो में मेरे दिन गुजरे,
तेरी याद मे मदहोश मेरी रातें.|
Rachana A.Rathore
***