सफलता
Person who give priority to materialistic world may get success in life,but to become successful in life one must understand spiritulistic values.
आज समाज में ,
भौतिक समृध्दि चरम पर है ,
चारित्रिक पतन भी चरम पर है ,
आधुनिकीकरण की उलझन में ,
सफलताओं की नई परिभाषाओं में ,
सच्ची सुख शान्ति के चक्रव्यूह में ,
सफल जीवन, जीवन में सफलता के अन्तर में ;
स्वयम की इच्छाओं के रेगिस्तान में,
मृग मरीचिका के समान भ्रमित है मानव तू ,
इच्छित भौतिक फल पाना ,
है क्षण भंगुर सफलता ,
महत्व भौतिक आध्यात्मिक मूल्यों के समझना ,
है सच्ची सफलता l
यह माना खूब तूने सीखा है ,
सागर की गहराई में मोती खोजना ,
पर कहाँ तूने सीखा है ?
मन की गहराई में सुख शान्ति खोजना
फूटी तकदीर, विकट परिस्थितयाँ ,
जीवन नहीं, कभी सफल हो सकता!
यह सोचो ना तुम सदा कभी l
सफल होना अधिकार है तेरा,
ध्यये निश्चित कर मानस पटल पर,
हिम्मत कर बढ़ जा आगे,
ललकार सफलता को,
सफलता खींचेगीं तुझको आगेll2
2) परीक्षा
आज परीक्षा है,
सभी जुटें हैं,
सभी सतर्क है,
क्षमता से कई गुना प्रयत्नशील
सबको इन्तजार है,
एक अच्छे परिणाम का |
पर प्रश्नों की भरमार है |
आह ! घंटी बज गई |
सबकी सांस थम गई ||
आ गया, आ गया,
परिणाम आ गया,
ये प्रथम आ गया,
वो सफल हो गया,
वो असफल हो गया,
असफल होने वालों,
इस परिणाम को स्वीकार लो,
गलतियाँ सुधार लो,
यही परीक्षा है,
जिन्दगी परीक्षा है |
***
Sukarma Thareja
Kanpur