Everyone has got childhood memories. Some are funny and some became strong lessons for life. For me life is full of lessons which are very useful to teach our children how important is to listen and follow what our parents says because they are well experienced. I live far from my parents and miss them a lot so when ever I remember them.. My thoughts convert into a poem which I store in my heart forever.
यॅू तो बहुत सी बाते बचपन की मेरी सोच मे विकसित है…
ख़ुछ धुंधली ख़ुछ उज्ज्वल यादे जीवन मे मेरे जीवित है!
याद है मझको वो भय के पल जब मै बाज़ार मे गुम हुइॆ…
आठ बरस की थी मै जब नटखट अौर नादान सी थी!
अपनी धुन मे मटक रही थी, हाथ तुमहारा झटक रही थी…
अागे अागे बड़ते बड़ते भीड़ मे गुम मे होने लगी थी!
एक छोर पे अाके मेने बोला, `मम्मी आइसक्रीम खानी है’…
पीछे से जवाब न पाकर फिर बात वही दोहोराइॆ थी!
मेने सोचा इस शोरगुल मे मॉ को अवाज़ कहा से अाएेगी…
पीछे पलट के देखा मेने मॉ नज़र नही कही अाइॆ थी!
ठंडे हो गये हाथ पैर अौर डर से मै तो काॅप गइॆ…
मम्मी मम्मी चिल्लाती इधर उधर मै भाग रही!
रोते रोते सोच रही थी मॉ कि हालत क्या होगी…
जो सो नही सकती मेरे बिन वो साॅस कहा भरती होगी!
मुझे देख आइसक्रीम वाले अंकल ने पूरी बात समझ ली थी…
भले थे वो जो सोच मे उनकी मेरी मदद वहाॅ जागी थी!
अाकर मुझको बोले वो एक जगह ही तुम बस बैठी रहो…
मॉ यही अा पहुॅचेगी उनको थोड़ा समय तुम दो!
कुर्सी पे बैठा के मुझको एक आइसक्रीम भी अंकल ने दी…
सूख रहा था मुहॅ गला पर कुछ खाने कि इच्छा न थी!
दोपहर से शाम हो रही थी, मॉ के लिए मै तड़प रही थी…
भगवान से माफी मांगते वक़्त मॉ के लिये ही सोच रही थी!
देखा दूर से दो पुलिस के लोग पास मेरे ही अा रहे थे…
आइसक्रीम वाले से की पूछताछ फिर थाने मे मुझे ले जा रहे थे!
बोले बेटा रोना नही अब, मम्मी के पास ही जाना है…
जबसे तुम गुम हो गइॆ थी, बेहाल तबही से मम्मा है!
एक एक पल इतना लंबा था, झट से मॉ से मिलना था…
जो जो बुरे खयाल थे मन मे सब उनसे ही कहना था!
मॉ की बाहो मे अाकर मै पागल जैसे हो गइॆ…
प्राण थे फूंके उनमे ईश्वर ने जैसे, ऎसी उनकी हालत थी!
कोई क्रोध नही, सवाल नहीं, न शब्द कोइॆ मुझसे पूछा…
अॉखो से सब कह डाला जो भी अपने भीतर था!
मेरा वापस मिलना उनकी ही तो जीत रही…
हारी नही वो स्थिति से बिलकल, घर लेकर मुझको वो गइॆ!
उस दिन मेने जान लिया क्यों मां को चिंता होती है…
हर सुख दुख मे मॉ बच्चे का दामन कभी न छोड़ती है!
हॅु अाभारी ईशवर की मै मुझको ये अवसर है दिया…
बरसो पहले की बात को मेने अपने शब्दो मे अाज लिख दिया!
***