• Home
  • About Us
  • Contact Us
  • FAQ
  • Login
  • Register

Your Story Club

Short Story Publisher

    • Read
    • Publish
    • Editorial
    • Story Archive
    • Discussion
    • Testimonials
    You are reading story at: yourstoryclub » Most Popular Short Stories » Love Short Stories » DIWANGI – PART – XVII

    DIWANGI – PART – XVII

    Hindi Short Story published on September 27, 2016 by Durga Prasad

    Excerpt: The auther came back to guest house and found Nandu walking anxiously in the burrendah. He was surprised to see him alive.

    Flower-Frangipani-pink-white

    Hindi Love Story – DIWANGI – PART – XVII
    Photo credit: kseriphyn from morguefile.com

    शुकू के प्रस्थान करने के पश्च्यात मैं भी एक तरह से निश्चिन्त हो गया कि चलो जान बची लाखों पाए | मन में जो भय का बादल व्याप्त था , अब छंट चूका था मैंने और विलम्ब करना उचित नहीं समझा ऐसे शुकू हिदायत करके गई थी कि मैं दो – चार घंटे सो लूँ , क्योंकि रात भर मुझे उसकी निगरानी में जागना पड़ा था , इस बात से वह वाकिफ थी |

    मैंने मन बना लिया कि नंदू से मिलने के बाद ही अतिथि – गृह में ही सो जाऊंगा | सबसे बड़ी चिंता थी कि नंदू की कि किस उहापोह में रात काटी होगी |
    मैं तेज क़दमों से चलता हुआ अतिथि गृह की ओर चल दिया | देखा नंदू बेसब्री से बारंडे में चहलकदमी कर रहा है |

    नंदू की पारखी नज़र ज्यों ही मुझ पर पड़ी वह दौड़ पड़ा | आते ही मुझसे लिपट गया , मेरी अंगों को छू – छूकर देखा यह आश्वस्त होने के लिए कि मैं जीवित हूँ |
    आप की चिता सता रही थी …

    इसका अर्थ यह हुआ कि तुम भी मेरी चिंता में रात भर जागते रह गए |
    वैसा ही समझिए | सोने की बहुत चेष्टा की , लेकिन नींद जैसे आँखों से गायब थी |
    चलो , कोई चिता की बात नहीं है | मैं भी रात भर जागता रहा और रहस्य – रोमांच की कहानियाँ सुनाता रहा , एक पल के लिए भी आँखें झपकने की फुर्सत नहीं मिली |
    ऐसा !
    हाँ , ऐसा ही |
    तभी आप बच पाए , अन्यथा जैसे ही सो जाती , वैसे ही उसपर प्रेतात्मा सवार हो जाती फिर तो वह वगैर मारे चैन की साँस नहीं लेती |
    शुकू ने मुझे आगाह कर दिया था कि जैसा लोग मेरे बारे सोचते हैं , वैसा ही आप भी हाँ में हाँ मिलाईगा , यहाँ जो कुछ भी हुआ है , उसकी चर्चा बिलकुल नहीं करनी है आपको |
    ऐसा क्यों , इसकी वजह मैं आपको लौट के आने पर समयानुकूल बताऊँगी |
    आपको केवल उनकी बातों का श्रवण करना है और उन्हीं की बातों को सपोर्ट करनी है |
    शुकू की हिदायत को मैंने गाँठ में बाँध ली थी , इसलिए मैंने अपनी बात बताना उचित नहीं समझा , सोचा अवश्य कोई राज की बात होगी जो शुकू सबको उजागर नहीं करना चाहती |
    नंदू को अब भी अपनी आँखों में विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं कैसे पिशाश्चनी के चंगुल से सकुशल बचकर निकल आया | मुझे उसमें विश्वास में लेने की कोई आवश्कता नहीं थी , इसलिए मैंने अपनी बात को मोड़ दिया दुसरी तरफ |
    नंदू ! जाके राखे साईयाँ , मार सके न कोय | मुझे बचना था इसलिए बच गया | तुमने तो सतर्क कर ही दिया था कि यदि मैडम को रातभर जगा कर रख सकूँ तो कोई मेरा बाल बांका नहीं कर सकता | रात जागने से अप्रत्याशित थकान महसूस होती है | मेकअप करने में एक दो सप्ताह लग ही जायेंगे | तुम भी तो थक गए होगे | ऐसे वक्त में चाय की तलब होती है | यदि जाकर, क्या हुआ जानना है तो , थर्मस उठाओ और बाहर से चाय लेते आओ |
    नंदू उठा और चाय लाने निकल पड़ा |
    चाय लेकर जल्द ही चला आया |
    हमने साथ – साथ चाय की चुस्की ली , मूड बन जाने पर नंदू ने अपने मन की बात रख दी |
    एकाध किस्सा – कहानी मुझे भी सुना देते तो …
    क्यों नहीं ?
    मैंने इन्हीं दो छोटी कहानियों से अपनी बात प्रारंभ की थी :
    बीच – बीच में हुंकारी भरना है वरना हम दोनों सो जायेंगे नींद के आगोश में जल्द |
    ठीक है |
    हाँ , हाँ करते जाना है |
    तो शुरू कीजिये |
    बहुत दिन पहले की बात है | रघुनाथपुर राज्य में एक बड़ा ही प्रतापी राजा रहता था | नाम था शिवनंदन सिंह | जैसा नाम वैसा काम | बड़े ही शिवभक्त थे | सभी गाँवों में शिव मंदिर का निर्माण करवा दिए थे और नियमित पूजा – पाठ के लिए पंडित की बहाली कर दी थी |
    शिवरात्रि के दिन उल्लास व उमंग के साथ सभी भक्तजन आते थे और शिवजी का जलाभिषेक , पूजा – पाठ करके प्रसन्नता के साथ अपने – अपने घर चले जाते थे |
    पूरे राज्य में सुख व शान्ति विराजती थी |
    एक बार अनावृष्टि के कारण राज्य में सुखा पड़ गया | राजभण्डार में भी उतना अनाज नहीं था कि राज्य के सभी प्रजा का भरण – पोषण किया जा सके | अब एक समय ही भोजन की व्यवस्था होने लगी |
    एक परिवार में छोटे – बड़े सभी बारह बाल – बच्चे थे | अनाज की विक्री चोरी – छुपे धडल्ले से हो रही थी | परिवार में एक बड़ा ही भोला – भाला युवक था | उसने सुन रखा था कि पास के ही दूसरे राज्य में मजदूर की नौकरी जाते के साथ मिल जाती है | वह अपने एक मित्र के साथ नौकरी की तलाश में निकल गया | दोपहर को बड़ी जोर से भूख लगी थी | माँ ने एक पोटली में सत्तू बाँध दी थी | साथ में लोटा – डोरी भी दे दी थी कि भूख लगने पर किसी कुंए से जल भर कर सत्तू सानकर पेट भर ले |
    एक कुआँ दिखाया पड़ा | वहीं जमकर दोनों दोस्त बैठ गए | सत्तू की चार लोई बनाई |
    जैसे ही भोले बाबा का नाम लेकर खाने से पहले बोला , ” एक खाऊँ या दोनों खा जाऊँ | एक प्रेतात्मा जो कुएं के भीतर रहता था सामने हाजिर हो गया और हाथ जोड़कर बोला , ” मुझे मत खाईये , जो काम देंगे उसे मैं चुटकी बजाकर कर दूँगा , पर मुझे काम नहीं मिला तो दोनों को खा जाऊंगा |”
    ठीक है | दोनों ने सोचा अपने ही राज्य में इतने काम हैं कि कई युगों तक करने के बाद भी खत्म न होगा | अब प्रेतात्मा के साथ उलटे पाँव घर लौट गए |
    एक के बाद दूसरे काम करने का आदेश देता रहा , लेकिन प्रेत शीघ्र करके हाजिर हो जाता था और कहता था कि काम दे नहीं तो खा जाएगा | एक बड़ा सा पहाड़ था | दोनों दोस्तों ने सलाह कर लिया कि पहाड़ को समतल बनाने कह दिया जाय | एकाध दिन तो जरूर लग जायेंगे तबतक कोई न कोई बचने का उपाय सोच लिया जाएगा नहीं तो जान समझो गई |
    सोचते – सोचते रातभर में आईडिया मिल ही गया उन दोनों को |
    जिन ढूंढा तिन पाईयाँ गहरे पानी पैठ ,
    जो बौरा डूबन डरा रहा किनारे बैठ |
    सुबह – सुबह प्रेतात्मा आ धमका , गरजते हुआ बोला , ” काम दो नहीं तो खा जाउंगा |”
    एक बहुत लंबा बाँस लेते आओ जो जमीं से आकाश तक लंबा हो |
    प्रेतात्मा ले आया मिनटों में |
    अब इसे हज़ार फीट नीचे तक मजबूती से गाड़ दो |
    प्रेतात्मा ने गाड़ दिया |
    अब तुम इस पर चढो और उतरो बिना रुके – ऊपर जाओ और फिर नीचे आओ | ऊपर जाना और नीचे आना लगातार जारी रखो बिना रुके |
    प्रेतात्मा अभी तक उतर रहा और चढ़ रहा है |
    नंदू ने आश्चर्यभरी नज़रों से मुझे घूरा और पूछा ” क्या सचमुच ? ”
    हाँ , सचमुच |

    ###
    लेखक : दुर्गा प्रसाद |
    Contd. To XVIII


    Read more Hindi Short Story by Durga Prasad in category Love and Romance with tag fear | hindi | Hindi Story | magic | safe

    About the Author

    Durga Prasad

    Leave a Reply Cancel reply

    Facebook Google+ Yahoo WordPress.com

    Enter your WordPress.com blog URL


    http://.wordpress.com

    Proceed

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Write Short Story for Money

    Our writer Deloret Imnidian has won INR 6500. Read write short stories for money
    Note: This scheme is called off e.f. 27-Aug-2017.

    Tip of the Day

    Literary superiority makes a short story famous but it must also reach the intended readers. Read easily doable tips for short story authors to increase their online reader base. [ Read all tips]

    Buy Our Book

    yours-lovingly-love-short-story-bookYourStoryClub.com presents Yours Lovingly, an exquisite collection of short love stories penned by different writers. Buy on Flipkart | Amazon

    YSC Newsletter

    Get notified of featured stories and important updates. [Know more]

    Connect with us

    • Email
    • Facebook
    • Google+
    • LinkedIn
    • RSS
    • StumbleUpon
    • Tumblr
    • Twitter
    • YouTube

    Author’s Area

    • Dashboard
    • Profile
    • Posts
    • Comments

    How To

    • Write short story
    • Change name
    • Change password
    • Add profile image

    Story Contests

    • Love Letter Contest
    • Creative Writing
    • Story from Picture
    • Love Story Contest

    Featured

    • Story of the Month
    • Editor’s Choice
    • Selected Stories
    • Kids Bedtime Stories

    Hindi

    • Stories
    • Poems
    • Articles
    • Write in Hindi

    YSC Newsletter

    Moral | Love | Romance | Children | Funny | Suspense | Friendship | School and Colleage | Sci-Fi | Inspirational | Family | Poetry | Travel Experience

    Home | About Us | FAQ | Contact Us | Terms of Service | Privacy Policy

    Copyright © 2019 · YourStoryClub.com · - Online Short Story Publisher